फर्रुखाबाद: एसपी संतोष कुमार मिश्रा के प्रयास के बाद भी अव्यवस्था हावी रही| सबसे जादा रावण की लकड़ी लूटने को लेकर पुलिस व भीड़ के बीच जमकर विवाद हो गया| भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर दी| बाद में अन्य पुलिस कर्मियों के आने पर भीड़ तितर-बितर हुई|
शहर के बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में बीते शुक्रवार को रावण का पुतला दहन हुआ| पुतला दहन के बाद प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीड़ आखिर लकड़ी लूटने में कामयाब रही| भारी पुलिस बल सुरक्षा में लगाया गया था| लेकिन जिस समय आग लगी उस समय भीड़ बेकाबू हो गयी| पुलिस ने भीड़ रोकने के लिये लाठी चला दी| जिससे भीड़ आक्रोशित हो गयी| आक्रोशित भीड़ ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी| बाद में नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान फ़ोर्स के साथ आ गये| जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी|
प्रवेश पास को लेकर हुआ विवाद
क्रिश्चियन कालेज मैदान के भीतर कमेटी के उन लोगों को प्रवेश करने की इजाजत थी जिनके पास पास होता था| इस दौरान कई चरणों में विवाद हो गया| कुछ लोगों ने बिना पास के भीतर दाखिल होने का प्रयास किया| लेंकिन मौके पर तैनात थानाध्यक्ष राजेपुर अंगद सिंह, आवास विकास चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह,नखास चौकी इंचार्ज बनी सिंह ने उन्हें भीतर नही जाने दिया|
युवती से मारपीट पर हुआ विवाद
मेला देखने आयी एक युवती के साथ गोलगप्पा बेंच रही दुकानदार ने पैसे के लेन-देंन के चक्कर में मारपीट कर दी| बाद में युवती के परिजनों ने दुकानदार को पीट दिया|
सड़क पर भीड़ को गौबंश ने किया जख्मी
जिस समय भीड़ पुतला दहन होने के बाद वापस लौट रही थी| उस समय मुख्य द्वार पर निकलने का रास्ता कम होने पर भीड़ को काफी मसक्कत करनी पड़ी| जैसे ही भीड़ मुख्य मार्ग पर आयी एक सांड भीड़ पर टूट पड़ा| उसने तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया|