कार्यवाही: पालिका के काले कारनामों की फाइलें अपर आयुक्त ने की तलब

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:बीते दिनों नगर पालिका के काले कारनामों के विषय में जेएनआई ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिसके चलते मामले को अपर आयुक्त कानपुर मंडल ने तलब किया है| यदि ईमानदारी से जाँच हुई तो कार्यवाही भी तय मानी जा रही है|
नगर पालिका में सडकों के टेंडर को लेकर खेल करने को लेकर खाका तैयार किया गया था| जिसके बाद मामला संज्ञान में आने पर जे एनआई ने प्रमुखता से कई दिन प्रकाशित किया था| इसके बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जाँच कमेटी भी गठित की थी| जिसमे जाँच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिये थे| लेकिन जाँच में कोई आंच आज तक नही आयी और जाँच ठंडे बस्ते में चली गयी| आज तक जाँच का जींद फाइलों से बाहर नही आया| सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज व सभासद अतुल शंकर दुबे ने भी शिकायत की थी|
सूत्रों से पता चला है कि अपर आयुक्त कानपुर मंडल अधर किशोर मिश्रा ने उपजिलाधिकारी सदर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद को नोटिस जारी किया है|
जिसमें प्रभारी ईओ नगर पालिका परिषद को अपने कार्यालय में तलब किया है| जंहा अभी तक किये गये काले कारनामो की जाँच की जायेगी| प्रभारी ईओ व एसडीएम सदर ने बताया कि नोटिस प्राप्त हुआ था| जिसकी जाँच उनके पूर्व अधिकारियों ने की थी| नोटिस पालिका अध्यक्ष को भेज दिया गया है| उनके माध्यम से ही अपर आयुक्त के कार्यालय में फाइलें जाँच के लिये भेजी जायेगी|