फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीते लगभग पांच दिन से खराब खड़ा ट्रक अचानक रिपेयरिंग के दौरान जेक हटने से पलट गया| जिससे भगदड़ मच गयी| पांच खोखे टूट गये| लेकिन कोई भी जनहानि नही हुई|
थाना क्षेत्र के कस्बा में गोरखपुर मक्का लेकर जा रहा ट्रक खराब हो जाने से खड़ा था| मंगलवार को उसको ठीक करने के लिये कारीगर पंहुचे| उन्होंने उसमे जैसे ही जेक लगाने का प्रयास किया कीट्रक अचानक पलट गया| ट्रक पलटने से उसमे रखे इकबालुद्दीन निवासी पंजूखिरिया साबिर निवासी जहानगंज व कमरुद्दीन निवासी पंजूखिरिया व रामकुमार व शिव कुमार के खोखे दबकर छतिग्रस्त हो गये| लेकिन गणपति विसर्जन के कारण दुकान बंद होने से कोई जनहानि नही हुई|
तेजरफ्तार एम्बुलेंस ने दो को कुचला
फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित आरके अस्पताल के निकट तेजरफ्तार एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रत होकर दो को कुचल दिया| मौका देखकर चालक मौके से फरार हो गया| जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया|