नलकूप के कुंए में घुसे सगे भाईयों की मौत, एक गम्भीर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) नलकूप के कुंए में घुसे सगे भाईयों की मौत हो गयी| जबकि उनको बचाने के लिये घुसा एक ग्रामीण गम्भीर हो गया| मौके पर परिजन व पुलिस के आलाधिकारियों ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम अनूप नगला निवासी 50 वर्षीय जनवेस पुत्र जमादार अपने 11 वर्षीय पुत्र अंशुल के साथ नलकूप पर गया| जंहा वह कुंए में अपने पुत्र को ऊपर खड़ा कर घुस गया| नीचे जाने के बाद जब काफी देर तक वह वापस नही आया तो उसके पुत्र ने अपने 45 वर्षीय चाचा जसवीर को सूचना दी|
सूचना पर जसवीर भी मौके पर पंहुचा और वह भी कुंए में घुस गया| लेकिन वह भी नही निकला| दोनों भाईयों के ऊपर ना आने पर मौके पर ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ लग गयी| ग्रामीण अशोक भी उन्हें बचाने के लिये रस्सी के सहारे कुंए के दाखिल हुआ| लेकिन उसकी भी हालत खराब हो गयी| घटना की सूचना पर एसडीएम सदर रमेश यादव,सीओ राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जहानगंज संजीब राठौर, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद अनूप निगम फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने सभी को कुंए से बाहर निकलबाकर लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा जनवेस व उनके छोटे भाई जसवीर को मृत घोषित कर दिया गया|
परिजनों में कोहराम मच गया| रक्षाबंधन की खुशीयां मातम में बदल गयी| मृतक जनवेस की पत्नी माया देवी, जसवीर की पत्नी मिथलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह ने लोहिया अस्पताल पंहुचकर शवों का पंचनामा भरने की तैयारी शुरू कर दी|