बार एसोशिएसन चुनाव में उपाध्यक्ष पद महिला आरक्षित

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन ने नामांकन शुल्क में भी बदलाव किया है इसके साथ ही एक और उपाध्यक्ष पद महिला के लिये आरक्षित किया है|
चुनाव अधिकारी डॉ० अनुपम दुबे,दीपक द्विवेदी व शिव प्रताप सिंह ने जारी किये गये पत्र में नामांकन शुल्क में बदलाब किया| जिसके तहत अध्यक्ष के लिये विधि व्यवसाय का 25 वर्ष का अनुभव व 25 हजार शुल्क,उपाध्यक्ष पद के लिये पुरुष 17 वर्ष व शुल्क 20 हजार, उपाध्यक्ष महिला आरक्षित के लिये 10 वर्ष का अनुभव व 15 हजार रूपये शुल्क, महासचिव विधि व्यवसाय में 15 वर्ष का अनुभव व 17 हजार शुल्क, संयुक्त सचिव हेतु विधि व्यवसाय में 07 वर्ष का अनुभव शुल्क 8 हजार, कोषाध्यक्ष हेतु विधि व्यवसाय 5 वर्ष का अनुभव व 4 हजार शुल्क, लेखापरीक्षक पद हेतु अनुभव 5 वर्ष व 4 हजार शुल्क, पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु विधि व्यवसाय हेतु 5 वर्ष का अनुभव व 4 हजार रूपये, सदस्य कार्यकारणी 5 पद विधि व्यवसाय 3 वर्ष व 2 हजार शुल्क किया गया|
वही तीनो चुनाव अधिकारियों ने पत्र जारी कर कहा है कि चुनाव समिति आगामी चुनाव मॉडल वायलॉज के आधार पर चुनाव कराना अत्यधिक विवादास्पद है| इस लिये यह चुनाव पूर्व में हुये चुनाव के आधार पर ही कराया जायेगा|