कोतवाली में शीला के जलवे देख पुलिस कर्मियों के होश उड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चर्चित नेत्री शीला ने कोतवाली फतेहगढ़ में एक साधू के ऊपर ऐसे जलवे दिखाए जिसे देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए| पुलिस वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक शीला ने लात-घूंसों से हमला कर साधू को छठी की याद दिला दी|

कोतवाली कमालगंज के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी साधू को महिला के साथ अश्लील हरकतें कर सोने की चैन गायब करने के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था| थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला समाधान निवासी श्रीमती मीना अपनी विवाहित पुत्री रिक्की के साथ अपनी बहन के यहाँ आयोजित विवाह समारोह में भाग लेकर टैम्पो से घर जा रही थी|

जब टैम्पो फतेहगढ़ चौराहे से गुजर रहा था तभी साधू रामकिशोर ने रिक्की के सिर पर हाँथ रख दूसरा हाँथ उसकी पीठ पर फेरने लगा| यह देख मीना ने जब विरोध किया तो साधू बोला कि मै इस बच्ची को आशीर्वाद दे रहा हूँ यह बहुत भाग्यवान है|

मीना ने रिक्की के गले में सोने की चैन न दिखने पर शोर मचाया तभी साधू व उसके पास बैठा युवक टैम्पो से कूदकर भागे| टैम्पो चालक ने पीछाकर साधू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|

चर्चित नेत्री शीला कटियार चोरी के आरोपी साधू को देखने कोतवाली पहुँची तभी साधू ने शीला को जिया संबोधित करते हुए मदद करने को कहा यह सुनते ही शीला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया| उन्होंने अचानक लात-घूंसों से साधू की पिटाई कर जमकर खरी-खोंटी सुनायी|

रिक्की पड़ोसी जिला मैनपुरी के ग्राम भर्गैन निवासी निरंजन यादव की पत्नी है| वह न्याय पाने के लिए व १० ग्राम वजनी सोने की चैन चले जाने के गम में मायूस कोतवाली में बैठी रही|