सिटी अस्पताल में पुलिस ने मारा छापा, डा0 विपुल अग्रवाल फरार

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते चार दिन पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार की पुत्रवधू के गर्भ में ही शिशु की मौत हो जाने के मामले में सिटी अस्पताल के डा0 विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल के अलावा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी। लेकिन इससे पहले ही डाक्टर व अन्य कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गये।POLICE

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कटियार के पुत्र विजय कटियार के द्वारा सिटी अस्पताल के डाक्टर विपुल अग्रवाल उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने बीते दिन ही अस्पताल में जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देने से साफ इंकार कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मंगलवार को डा0 विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल के साथ ही कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची तो अस्पताल में बताया गया कि विपुल अग्रवाल की मां की तबियत खराब थी जिन्हें डा0 बृजेश यादव के यहां भर्ती कराया गया है।DR. BRAJESH YADAV

शहर कोतवाली पुलिस डा0 बृजेश यादव के अस्पताल में पहुंची जहां पर उन्होंने डा0 बृजेश से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह कहीं और इलाज कराने गये होंगे। उनके यहां नहीं आये हैं। जो भी हो पुलिस की भनक लगते ही सिटी अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी सभी गायब हो गये। पुलिस के हाथ कोई भी नहीं आया।