दारोगा की गोली से कांस्टेबल की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

आगरा:(फर्रुखाबाद) शिकोहाबाद में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे गंभीर हादसा हो गया। एक दारोगा की पिस्टल से चली गोली एक कांस्टेबल के जा लगी और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसी ही विभाग को हुई तो अफरा तफरी मच गई। कांस्टेबल के परिजनों को इस बाबत सूचित किया गया तो वहां भी कोहराम मच गया।
दरअसल पुलिस की पैट्रोलिंग कार पर तैनात उप निरीक्षक इंद्रजीत चालक शिवकुमार निवासी जनपद थाना मेरापुर अच्छे रावड़ा फर्रुखाबाद और दो होमगाडरें के साथ फायर ब्रिगेड कार्यालय के निकट पहुंचे, सभी लोग कार्यालय के बाहर बड़े तख्त पर बैठे थे। उसी दौरान उप निरीक्षक इंद्रजीत अपनी सर्विस पिस्टल साफ करने लगे। तभी पिस्टल से अचानक चली गोली सामने बैठे ड्राइवर कास्टेबल शिव कुमार की गर्दन में जा घुसी। गोली लगने से घायल चालक छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़े। यह देख मौके पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। तख्त पूरी तरह से खून से सन गया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर विजय कुमार गौतम, सीओ संजय कुमार रेड्डी मौके पर पहुंच गए। घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। सूचना से कांस्टेबल के परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक की पत्नी सुनीता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| एसपी सिटी सहित उत्तर दक्षिण रसूलपुर थानों का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। आरोपित दारोगा को हिरासत में ले लिया गया है।
उधर फायर ब्रिगेड स्टेशन के प्रभारी आरएल यादव ने बताया कि यहा पर पुलिसकर्मी पैट्रोलिंग कार को फ्रेश कराने के लिए आए थे। सभी फायर ब्रिगेड में बने नियंत्रण कक्ष के बाहर पड़े तख्त पर बैठे हुए थे तभी जोरदार आवाज हुई। बाहर आकर देखा तो हम सभी स्तब्ध रह गए। शिव कुमार खून से लथपथ पड़ा था। कांस्टेबिल रेनू चौधरी ने बताया कि वे सभी खाना खा रहे थे तभी दारोगा ने रिवॉल्वर निकालकर उसमें जंग लगने की बात कही और उसे साफ करने लग गए। इतनी ही देर में गोली चल गई और हंसता बोलता शिव कुमार हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया।