अलीगढ़:डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्यमियों का आह्वïन किया कि आप इन्नोवेटिव क्वालिटी प्रोडक्ट बनाएं, आपका उत्पाद न्यूनतम 10 साल तक मंत्रालय खरीदेगा। चाहे इनकी जरूरत हो या न हो, हम इन्हें खरीदेंगे। यह गारंटी है हमारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी निवेशकों को हर तरह की सुरक्षा और सहूलियत का वादा किया। उत्साहित उद्यमियों ने भी रिटर्न गिफ्ट देते हुए 3732 करोड़ के निवेश का एलान किया।
जीटी रोड स्थित एक होटल में शनिवार को छठवीं इन्वेस्टर्स समिट का तय वक्त से आधा घंटा देरी से 11.30 बजे शुभारंभ हुआ। देशभर के 500 उद्यमियों से रूबरू रक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा हुई थी, तब से एक दिन चैन से नहीं बैठे। हर महीने कोई न कोई कार्यक्रम कर रहे हैं, ताकि इसकी गति बरकरार रहे। उप्र के कॉरिडोर से अलीगढ़ का नाम हटने पर सफाई दी कि यूपी को पता नहीं कैसे शक हो गया कि यहां कॉरिडोर का कुछ नहीं हो रहा। यूपी हो या तमिलनाडु, हमारी तैयारी जोरों पर है। योगीजी ने भी एक मिनट में हां कर दी। कहा, सेना व वायुसेना को जितना बेच रहे हैं, उससे ज्यादा एक्सपोर्ट भी करें।
इससे पूर्व, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16 माह में प्रदेश की कैसी परिस्थितियां रही हैं, यह किसी से छुपा नहीं है। लाल फीताशाही से कैसे उबरा जाए, यह बड़ी चुनौती है। कॉरिडोर में 7000 करोड़ के निवेश हो चुके हैं। मध्यम व छोटे उद्यम (एमएसएमई) सर्वाधिक उप्र में हैं। ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का 70 फीसद हिस्सा यहीं है। आगरा से झांसी तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बना रहे हैं। इसके किनारे ही डिफेंस कॉरिडोर के लिए 3200 हेक्टेयर व अलीगढ़ में 263 हेक्टेयर जमीन तय कर चुके हैं। सिंगल विंडो पोर्टल में कहीं कोई काम नहीं अटकेगा। उन्होंने सालाना एयर शो यूपी में कराने का अनुरोध भी किया। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष रामराव भामरे ने भी इसे निवेशकों के लिए सुनहरा मौका बताया।
तीन हिस्सों में साढ़े चार घंटे चली समिट में सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सांसद सतीश गौतम, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, सूबे के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु, वायुसेना के उपप्रमुख एअर मार्शल एसबी देव, नौसेना के सहायक प्रमुख रियर एडमिरल आर. स्वामीनाथन, दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंग किल, स्वीडन के राजदूत गौतम भट्टाचार्य व फिनलैंड के राजदूत इरिक हालस्ट्रॉम ने भी विचार रखे। यहां 15 स्टॉल में उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।