पाठ्यक्रम से जोड़ी जाये शहीदों की वीर गाथा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:अमर क्रन्तिकारी शहीद प० रामनारायण आजाद के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे स्वतन्त्रता संग्राम वंशजों ने मांग रखी की| उन्होंने कहा कि आगामी पाठ्यक्रम से शहीदों की वीर गाथा के साथ ही सभी क्रान्तिकारीयों के नाम को भी जोड़ा जाये| ताकि आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जान सके|
शहर के साहबगंज चौराहे पर स्थित आजाद भवन में बलिदान दिवस पर क्रांतिकारी प० राम नारायण आजाद का को याद किया गया| सबसे पहले बलिदान दिवस पर बॉबी दुबे, राहुल इंकलाब, अशफाक उल्ला खां, सरल दुबे आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| वही स्वतंत्रा संग्राम सेनानी बंशज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष रितेश शुक्ला व जिला महामंत्री अरविन्द शुक्ला ने क्रांतिकारियों के वंशजो को सम्मानित किया| इसके बाद राहुल इंकलाब ने कहा कि आजाद ख़ुफ़िया तरीके से क्रांतिकारियों की मदद करते थे| काकोरी कांड में भी उनका भरपूर सहयोग रहा था| अशफाक उल्ला खां ने कहा कि देश के सभी क्रांतिकारियों के नाम व उनकी वीर गाथा पाठ्यक्रम में शामिल की जाये| जिससे आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जान सके|
इस दौरान राजू भारद्वाज, पंकज कुमार, प्रभात मिश्रा,विक्की गुप्ता, अभिषेक वाजपेयी, अंकुर श्रीवास्तव आदि रहे|