फर्रुखाबाद: जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवाई एलबेंडाजोल खिलाये जाने का शुभारम्भ बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर कर दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी लगा दी है| जिले के कुल 4 लाख 82 हजार 33 बच्चो को पेट के कीड़े मारने वाली दवाई खिलाई जाने का लक्ष्य है|
नगर के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित प्राथमिक विधालय पपियापुर में पंहुचे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके बाद उन्होंने कुछ बच्चों को अपने हाथ से गोली खिलाई| सीएमओ डॉ० अरुण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को पेट के कीडे़ मारने की दवा एलबेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। कृमि बच्चों के शरीर में रहकर महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को खा लेते हैं तथा बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न करते हैं। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, शारीरिक व मानसिक विकास में अवरोध उत्पन्न होता है।
1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली व 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की पूरी गोली खिलाई जाएगी। बीआरसी, सीआरसी के माध्यम से सभी स्कूलों को गोलियां पहुंचा दी गई है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को गोली खिलाने की अपील की है। इस दौरान नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह, प्रदीप यादव, डॉ० राजवीर सिंह, प्रभाकर राजपूत आदि लोग रहे|