दलाली के आरोप में एआरटीओ के दो लिपिकों सहित सात पर केस,चार गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:शासन से आये फरमान के बाद पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कड़ा रुख अपना लिया| बीते दिन उन्होंने फ़ोर्स के साथ छापेमारी कर कई लोगों को दबोचा था| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में एआरटीओ कार्यालय के दो लिपिक सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया है| उनके पास से बड़ी मात्रा में अभिलेख भी बरामद हुये है| जिसमे से पुलिस ने चार दलाली के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस ने दलाली के आरोप में कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी अजय कुमार, कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी मनोज राठौर पुत्र राकेश कुमार, मोहल्ला ग्वालटोली निवासी शिवम वाथम उर्फ़ लल्ला पुत्र रामआसरे, फतेहगढ़ के काशीराम कालोनी निवासी हिमांशु वाथम पुत्र प्रवेश वाथम के साथ ही साथ एआरटीओ कार्यालय में तैनात लिपिक विमलेश द्विवेदी व सचान के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
पुलिस ने आरोपी अजय कुमार के पास से 73 डीएल जिसमे 46 हल्के व 27 भारी व 43 आरसी नई व पुरानी व एक बाइक, मनोज राठौर के पास से कुल 52 डीएल जिमसे 37 हल्के व 14 भारी व 34 आरसी व एक लैपटॉप बरामद किया| पुलिस ने शिवम के पास से कुल 35 डीएल जिसमे 23 हल्के व 12 हैबी व 26 आरसी व आरोपी हिमांशु के पास से कुल 23 डीएल, 16 लाइट व ०7 हैबी व 25 आरसी बरामद हुए हुये है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार को सौपी गयी है|
प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| अन्य की तलाश की जा रही है|