फर्रुखाबाद: वर्षो से एक ही पटल पर रहकर पालिका की मलाई खा रहे लिपिकों पर आखिर बड़ी कार्यवाही हो गयी| पालिका के कुल 19 लिपिकों के पटल परिवर्तन कर दिये गये|
एसडीएम सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने 19 कर्मचारियों के पटल परिवर्तन कर दिये है| प्रथम श्रेणी लिपिक अजहर अली को अभिलेखालय व कैशियर लिपिक से डिस्पैच व डाक अनुभाग, जितेन्द्र मिश्रा को कार्यालय अधीक्षक व सम्पत्ति लिपिक व लेखाकार से लेखाकार, नसीम अहमद जावरी लिपिक प्रकाश विभाग व कर विभाग डि०ली-7,से निर्माण लिपिक, मोइजउद्दीन निर्माण लिपिक से कार्यालय अधीक्षक कर विभाग बोर्ड संख्या 5 व 7 , विजय कुमार शुक्ला जन्म-मृत्यु लिपिक पैरोकार से सम्पत्ति प्रकाश विभाग बाद लिपिक,धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय पेंशन,भविष्य निधि, अधिष्ठान, जलकल व निर्माण से जन्म व मृत्यु लिपिक के पद पर भेजे गये है|
वही द्वितीय श्रेणी लिपिक विजय सिंह वर्मा कर विभाग डि०ली-3 से जलकल विभाग वार्ड नम्बर दो,तीन,चार,पांच, छ:,सात प्रभारी व स्टोर, प्रथम श्रेणी लिपिक अमित सक्सेना कर विभाग डि०ली-4 से अभिलेखालय रिकार्ड, प्रथम श्रेणी लिपिक सुधीर मोहन अवस्थी कर विभाग डि०ली-6 से कर विभाग वार्ड नम्बर 4 व 6 के साथ ही विज्ञापन होर्डिंग, द्वितीय श्रेणी लिपिक शिवराम सिंह कर विभाग डि०ली-2 से शाखा कार्यालय डि०ली-1 व जन्म व मृत्यु , प्रथम श्रेणी लिपिक दुर्गेश दत्त शुक्ला शाखा कार्यालय डि०ली-1 व जन्म/मृत्यु से पेशन/भविष्य निधि,अधिष्ठान, जलकल/निर्माण व सामान्य, द्वितीय श्रेणी लिपिक विजय प्रताप सिंह कर विभाग डि०ली-5 से कर विभाग वार्ड 2 व 3 , द्वितीय श्रेणी लिपिक अनुराग वर्मा लेखा लिपिक से लेखा लिपिक/कैशियर ,कर संग्रह कर्ता मो० नफीस वार्ड 2 से वार्ड 3 , कर संग्रह कर्ता वार्ड 4 से वार्ड 1 में भेजे गये है| अम्बर चतुर्वेदी वार्ड-3 से वार्ड-4,मोहर्रम धर्मेन्द्र कुमार तिवारी वार्ड 6 व 7 वार्ड दो व पांच, मोहर्रम राजेश वर्मा वार्ड एक से वार्ड सात, सतीश चन्द्र त्रिवेदी वार्ड-5 से वार्ड-६ को बदला गया है|