फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से अपने मांगों को लेकर धरने पर चल रहे लेखपाल सोमवार को और अधिक आक्रोशित दिखे| उन्होंने धरना स्थल पर ही अनुशासन व संघर्ष समिति का गठन कर आन्दोलन को और अधिक तेज करने करने की हुंकार भरी गयी|
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सैदमीर खां के नेतृत्व में लेखपाल जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुये और सरकार व शासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली| जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी लेखपाल एक जुट होकर आन्दोलन कर रहे है| आन्दोलन जब तक ख़त्म नही होगा जब तक की सरकार उनकी मांगों को नही मान लेती| जिला मंत्री अजीत कुमार द्विवेदी द्वारा अनुशासन समिति व संघर्ष समिति का गठन किया गया| जिला मंत्री ने कहा कि प्रदेश कार्यकारणी के द्वारा कल हुयी प्रांतीय बैठक में स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक हमारी आठ सूत्रीय मांगे नही मानी जाती और इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी नही किया जाता तक तक आन्दोलन जारी रहेगा|
इस दौरान आशीष यादव, पवन यादव,सचिन मिश्रा, अजय त्रिपाठी,धीरेन्द्र सिंह, अतुल प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रजत श्रीवास्तव आदि रहे|