फर्रुखाबाद: जनपद में अपाचे सबार गेंग के सदस्यों ने आम जनता के साथ ही साथ पुलिस के नाक ,ए दम कर रखा है| सड़क पर निकलते ही लूट की घटना को अंजाम देते थे| जिसमे पुलिस ने तीन सदस्यों को दबोचकर उनके पास से नकदी-जेबर, अबैध हथियार व बाइकें बरामद की है| आरोपियों पर विभिन्य कई मुकदमे दर्ज है|
एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के शिवरई नहर पुलिया के निकट से स्वाट टीम प्रभारी व कई थानों के फ़ोर्स के साथ घेराबंदी कर दी| जिसमे पुलिस ने मौके से भादर दादपुर सराय कंपिल निवासी दलवीर पुत्र रामचरन, एटा के अलीगंज मितौलिया निवासी विकास पुत्र अवध पाल सिंह व भानु प्रताप पुत्र अजुदी प्रसाद को गिरफ्तार किया | पुलिस को उनके पास से तीन तमंचा 315 बोर व 6 कारतूस, दो अपाचे एक सफेद और एक लाल, चार लूटे गये मोबाइल, तकरीबन एक लाख रूपये कीमत के लूटे गये जेबरात, कुल 17 हजार 400 रूपये बरामद हुये|
पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करते थे| मौका देखकर आते थे और किराये पर मकान लेकर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस का दबाब बढने पर पुन: दिल्ली आदि जगहों पर नौकरी करने चले जाते थे| इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे|