टैक्स चोरी करने वाले सभी पर आयकर विभाग की पैनी नजर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:आयकर विभाग के मुख्य कमिश्नर ने कहा कि विभाग की हर किसी पर नजर है चाहे कोई गाड़ी खरीदे या मकान बनवायें सभी को आयकर विभाग देख रहा है| अब विभाग से कोई भी बच नही सकता|
शहर के बढपुर स्थित एक होटल में आयकर दाताओं के साथ बैठक करते हुये गाजियाबाद से आये आयकर विभाग के मुख्य कमिश्नर आरके गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी| उन्होंने कहा कि जो भी आयकर के दायरे में आता है वो ईमानदारी से इन्कम टैक्स जमा करे क्योकि आज नही तो कल इन्कम टैक्स की चोरी करने वाला पकड़ा जायेगा और जिस दिन पकड़ गया उस दिन ब्याज समेंत उसे भुगतान करना होगा। इस लिये व्यापारी ईमानदारी से टैक्स जमा करे। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी की समस्या है तो वह स्थानिये अधिकरियों को अवगत कराये उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा। यदि फिर भी समस्या न निपटे तो उनके दरवाजे सभी व्यापारी के लिये खुले है।
अलीगढ़ से आये कमीश्नर आनन्द शर्मा ने कहा कि आप लोग जो भी टैक्स अदा करते है वो सरकार के खाते में जाता है और सरकार व पैसा जनता की विकास योजनाओं में लगाती है| व्यापरियो से उन्होने अपील की ईमानदारी से टैक्स की अदायगी करे। उसके अलावा फर्रुखाबाद के जोइन्ट कमीश्नर एके मिश्रा ने बताया कि आपरेशन क्लीन मनी के 1009 नोटिस जारी किये गये है नाॅन थाईलर्स के लिये 16690 नोटिस जारी किये गये। बजट टारगेट 4538 करोड़ के सापेक्ष विभाग ने 5450 करोड राजस्व संग्रहित किया। जोकि बजट टारगेट से 20 प्रतिशत अधिक है वर्ष के दौरान 19759 नये कर निर्धातिये जोड़े गये।
इस दौरान उपआयकर आयुक्त राधेश्याम,आयकर अधिकारी अतुल खन्ना के अलावा डा0 विपुल अग्रवाल टैक्स बार एशोशियन के महा सचिव राम जी बाजपेई,लायन्स क्लब के राजन महेश्वरी,अजय गंगवार सन्नू,व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी,उमेश अग्रवाल,संजीव मिश्रा बाॅबी,श्याम जी टण्डन आदि मौजूद रहे।