एक घंटे की बरसात में ही शहर हुआ पानी-पानी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नगर पालिका व् जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते खामियाजा आम जन मानस को भुगतना पड़ता है| जिसके चलते एक घंटे की ही बरसात में ही शहर पानी-पानी हो गया| सड़क पर निकलने वाले वाहन व लोगों को पानी में घुसकर निकलना पड़ा|
बीते काफी दिनों ने नगर के लोग नाला सफाई की मांग कर रहे थे| तलैया मोहल्ले के सभासद लल्ला वर्मा ने तकरीबन 20 दिन पूर्व ही तत्कालीन प्रभारी ईओ एसडीएम सदर अजीत सिंह से वह नाला साफ़ कराने की मांग की थी जिससे कई मोहल्लों का पानी होकर निकलता है| यह नाला भी जल भराव की बड़ी समस्या है| लेकिन केबल भरोसा ही मिला|
वही रेटगंज स्थित उपभोक्ता भंडार में भी जल भराव के लिए सांसद मुकेश राजपूत व जिला महामंत्री विमल कटियार ने उपभोक्ता भंडार के सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन किया की उपभोक्ता भंडार से निकलने वाला नाला नया बनना है| सांसद के धरने पर बैठने से पालिका में हड़कम्प मच गया| नगर पालिका कर्मी मौके पर पंहुचे और पांच दिन में नाला निर्माण कराने की घुट्टी पिला कर धरना समाप्त करा दिया| लेकीन वहां भी तकरीबन दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक काम शुरू नही हो सका| जबकि सांसद मुकेश राजपूत ने अपनी निधि से वजट देने के लिये भी कहा था| लेकिन अधिकारीयों को एसी कमरों ने बाहर आने की आदत नही|
नतीजा यह हुआ कि तलैया मोहल्ला,गंगानगर कालोनी, मदारबाडी, इस्माइलगंज सानी आदि मोहल्ले जल मगन हो गये| रहागीर घंटो पानी निकलने के इंतजार में एक किनारे खड़े रहे|
नगर पालिका के जेई ने बताया कि वजट उपभोक्ता भंडार के नाले का पास हो गया है| एक दो दिन में ही काम शुरू करा दिया जायेगा| शहर के नाले साफ कराने का कार्य उनकी जिम्मेदारी में नही आता उसके लिए अन्य लोग तैनात है| यह काम उन्हें करना चाहिए|