गाँव के तालाबों से हटेंगे दबंगों के अबैध कब्जे

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: रात्रि चौपाल के तहत समस्यों को सुनने के लिये पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत योजनाओं के लेकर अफसरों की लापरवाही देख खफा हो गये| उन्होंने जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश अधिकारीयों को दिये | इसके साथ ही गाँव के तालाबों पर से अबैध कब्जे हटाये जाने के शख्त निर्देश दिये गये|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर में आयोजित चौपाल में पंहुचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना| पहले बीडीओं ने सभी सरकार की योजनाओ की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी| जिमसे उन्होंने कहा जो पात्र है उन्हें ही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा| जिसके घर बंदूक है उसे राशन नही मिलेगा|
प्रधान ओपी सक्सेना ने बताया की गाँव के कुल 52 हेंडपम्प लगे है| सभी ठीक है| अभिषेक दुबे ने ध्वस्त शौचालय ठीक करने की मांग की| जिस पर सांसद ने बीडीओ को कार्यवाही के निर्देश दिये| ग्रामीणों ने तालाबों पर कब्जे की शिकायत की| जिसकी पैमाइश कराके अबैध कब्जे ध्वस्त करने के निर्देश सांसद ने एसडीएम अजीत सिंह को दिये| इसके बाद पीएम आवास, राशन कार्ड आदि के विषय में जानकारी की गयी| कोटेदार नीलेंद्र दुबे ने एसडीएम से कहा की उसके पास राशन रखने के लिये पर्याप्त जगह नही है| राशन पानी व बरसात में भीगता है| जिस पर कोटेदार को आश्वासन दिया है|
सांसद मुकेश राजपूत ने प्रधान ओपी सक्सेना को निर्देश दिये कि गाँव में पानी के निकास की पर्याप्त व्यवस्था की जाये| इसके लिये गाँव से पांच किलोमीटर के दायरे से भी मजदूर लाकर मनरेगा का कार्य कराया जाये| युवाओं ने खेल का मैदान ना की शिकायत की| ग्राम प्रधान ने गाँव को आने वाले रास्ते पर विधुतीकरण कराने की मांग की| सांसद ने जल्द बिजली के पोल लगाने का भरोसा दिया| सांसद ने कहा की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश अफसरों को दिये गये है| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,भाजयुमो नेता शिवम् दुबे, आदित्य वाथम आदि रहे|