आरओ वाटर कूलर से प्यासों को गर्मी में मिलेगा शीतल जल

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:भीषण गर्मी में सदर विधायक की पहल से उसकी निधि से आठ आरओ वाटर कूलर सिस्टम का सोमवार को शुभारंभ किया गया| जिसके बाद आम जनमानस को ठंडा पानी उपलब्ध होगा| सदर विधायक ने बताया कि 95 लाख की लागत से विधान सभा में अभी 22 आरओ प्लांट लगने है|
सदर विधायक ने अपनी निधि से लगे 4.35 लाख रुपये की कीमत से के आरओ प्लांट का शुभारंभ सातनपुर आलू मंडी में किया| लेकिन जिस समय विधायक आरओ का शुभारम्भ कर रहे थे उस समय आरओ की टोटी टूटी देख वह भड़क गये| उन्होंने आरओ प्लांट लगाने वाले ठेकेदार अरुण कुमार की क्लास लगा दी| विधायक ने फतेहगढ़ में कचहरी परिसर, गरैया खारे मंदिर, कोतवाली के गेट पर, हथियापुर में मंदिर के निकट, नूरपुर, जसमई दरवाजा, पांचालघाट पुलिस चौकी के बाहर व स्वर्गधाम में लगे आरओ प्लांट का शुभारम्भ भी इसके साथ में ही किया | गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था होने पर मंडी में किसानों व कचेहरी में अधिवक्ताओं में ख़ुशी की लहर है|
भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, आलू आढ़ती सतीश वर्मा, राजेश कुमार अग्निहोत्री, प्रबल त्रिपाठी,रामवीर शुक्ला, आदिल कामरान, प्रभाशंकर औदीच्य व मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे।