किसानों से हर काम में वसूली जाती रिश्वत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील सदर में धरना देकर महापंचायत का आयोजन किया| जिसमे पूर्व में दी गयी समस्याओं का निराकरण अभी तक ना होने के चलते जमकर नारेबाजी की गयी| इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया|
भाकियू जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह शाक्य के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार कार्यालय के सामने बरामदे में महापंचायत का आयोजन किया| जिसमे हुई वार्ता के दौरान किसानों की विभिन्य समस्याओं का मामला छाया रहा| किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि पहले भी वह लोग अफसरों को ज्ञापन देकर अफसरों को अवगत करा चुके है लेकिन किसी भी समस्या का अभी तक निस्तारण नही किया गया| किसान से उसके काम के बदले रिश्वत ली जाती है| उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर बाद में तहसील दिवस में मौजुद डीएम मोनिका रानी व एसपी अतुल शर्मा से भेट भी की| डीएम ने शिकायतों का निस्तारण कराने का भरोसा दिया| इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामसेवक सक्सेना, मुकेश शर्मा, बाबू सिंह, नरोत्तम राजपूत, अमर सिंह, देवेंद्र कुमार, सत्यराम राजपूत,जगदीश शाक्य,आदि मौजूद रहे।