कर्मचारी नेता एसएमआई के ना आने पर डीएम ने सीज करा दी राशन गोदाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

dmफर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड की सरकारी राशन गोदाम की जाँच करने पंहुचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसडीएम सुरेन्द्र कुमार तकरीबन एक घंटे तक गोदाम की चाबी और एसएमआई के आने का इंतजार करते रहे| जब वह डीएम को चकमा दे गये तो नाराज जिलाधिकारी ने गोदाम को एसडीएम से सील करा दिया और मौके पर पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु रविवार को राशन गोदाम पर पंहुचे| विदित है कि बीते दिनों एक शिकायत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विपरण अधिकारी विजय यादव की हुई थी| जिसमे गोदाम से लाखो की धांधली करने का आरोप उन पर लगा था| उसी क्रम में जिलाधिकारी पहले मौके पर पंहुचे उन्होंने एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार को चाबी मंगाने को कहा जिस पर उन्होंने कई फोन किये लेकिन सम्बन्धित अधिकारी और कर्मी मौके पर आने में असमर्थता व्यक्त करते रहे| जिसके बाद जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने एसडीएम को निर्देश देकर गोदाम को शील करा दिया और मौके पर पुलिस लगा दी गयी| बताते चले की इससे पूर्व भी एसएमआई के ऊपर धपला करने का आरोप लगा था| लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हुई थी|