लोहिया अस्पताल के ईएमओ को गोली मारने का प्रयास,हड़ताल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के आपात कालीन डियूटी पर तैनात ईएमओ पर मेडिकल संचालक ने तमंचा तान दिया| पुलिस से शिकायत करने पर जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो चिकित्सको में रोष व्यक्त हो गया| उन्होंने हड़ताल कर दी| बीती रात 11 बजे से चिकित्सक व फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये|
शहर कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी पुत्र उमेश चतुर्वेदी निवासी कचहरी रोड फतेहगढ़ ने कहा है की बीती रात 10:20 बजे वह ईएमओ की डियूटी पर तैनात थे| वह आपात कालीन मरीजों का परीक्षण एवं उपचार में व्यस्त थे| तभी कृष्णा मेडिकल स्टोर आवास विकास का संचालक सतेन्द्र उर्फ़ तोता पुत्र नवींन कटियार उर्फ़ निर्मल निवासी आवास विकास आ गया| उसने अभद्रता शुरू कर दी| विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ जाना से मारने की नियत से धमकी देते हुये तमंचा तान दिया| उसने गोली चलायी लेकिन गोली मिस हो गयी| अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के आने पर वह मौके से फरार हो गया |
डॉ० की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सतेन्द्र के खिलाफ धारा 307,332,353,504,506 व यूपी चिकित्सा परिचर्चा सेवा कर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा 3 A के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| रात में ही ईएमओ को गोली मारने के प्रयास की खबर अपर लोहिया अस्पताल की सभी चिकित्सीय सेवाएं बाधित कर हड़ताल की घोषणा कर दी गयी| सुबह ओपीडी के के गेट बंद कर स्वास्थ्य कर्मी धरने पर बैठ गये| मामले में एसडीएम सदर अजीत सिंह व सीओ सिटी रामलखन सरोज लोहिया अस्पताल पंहुचे| डॉ० अभिषेक ने बताया की उन्होंने घटना के बाद जब एसपी को फोन किया तो कोतवाल संजीब राठौर अस्पताल पंहुचे| उन्होंने कहा की कोई खास बात नही हुई है केबल तमंचा ताना है| इस बात से कोतवाल के खिलाफ चिकित्सको का गुस्सा चरम पर है|
एसडीएम से डॉ० वीके दुबे, डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० प्रदीप सिंह, डॉ० कृष्णा बोस, डॉ० गौरव मिश्रा, डॉ० श्रेय खंडूजा ने सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की| लोहिया अस्पताल के गेट पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशियेशन के मंत्री डॉ० जितेन्द्र सिंह आदि ने धरने का नेतृत्व किया|