फर्रुखाबाद: व्यापारी के घर हुई चोरी में लगभग 24 घंटे में एफआर लगा देने के चलते चौकी इंचार्ज व्यापारियों के निशाने पर आ गये है| व्यापारियों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है|
बीते 29 अप्रैल को कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नगला दीना निवासी अजय कुमार गुप्ता के बंद पड़े घर में 14 लाख की चोरी हो गयी थी| जिसमें पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया| लेकिन चंद घंटो में ही चौकी इंचार्ज ने एफआर लगाकर घटना गलत बताकर बंद कर दिया| जिससे व्यापरियों में आक्रोश पनप गया है| मंगलवार को अखिल भारतीय युवा सेवा संगठन के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सभी ने एक आवाज में कर्नल गंज चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह की कार्य प्रणाली पर सबाल खड़े किये और उन्हें निलंबित करने की मांग की|
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने कहा की यदि जल्द कार्यवाही नही होगी तो वह आन्दोलन करेगे| इस दौरान पंकज प्रकाश, अजय राम गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, दीपक राठौर, जेडी यादव आदि रहे|