फर्रुखाबाद: सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने पर बैठे वोटर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने हुकुम सिंह ने कहा की सरकार यदि उनकी मांगों पर जल्दी ही विचार नही करती है तो आन्दोलन को धार दी जायेगी|
आन्दोलन के पांचवें दिन वोटर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जब विधायकों,सांसदों व सरकारी कर्मियों को वेतन मिल सकता है तो फिर मतदाताओं को क्यों नही मिल सकता| सरकार मतदाताओं को वेतन या मानदेय के रूप में भुगतान करे। सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगें न मानी तो आंदोलन को धार दी जायेगी| उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों व राजनेताओं को कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। इसके लिए विशेष कानून बनाया जाए।