फर्रुखाबाद:(कंपिल) भव्य वार्षिक महोत्सव के दौरान भगवान विमलनाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में श्रधालुओं ने हिस्सा लिया| दूर दराज से जैन भक्तो ने रथ यात्रा में शामिल हो पुन्य लाभ किया|
भगवान विमलनाथ जी के गर्भ,जन्म,तप,ज्ञान चारों कल्याणक स्थली कंपिल नगरी में ही है| जिस कारण हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया| अभिषेक व शांतिधारा पूजन के बाद संगीत में श्री भक्तामर स्त्रोत विधान और उसके बाद ध्वजारोहण सहित दीप प्रज्ज्वलन किया गया|
रथ यात्रा मंदिर से पांडाल तक और उसके बाद में वापसी रथ यात्रा मंदिर जी तक संपन्न हुई| भक्तों ने राजस्थान की आरती का मंचन किया| भक्ति संगीत संध्या सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए|विशिष्ट आमंत्रित अतिथिगण श्रीमती चिंतामणि जैन कन्नौज,मुंबई प्रदीप कुमार जैन, आगरा जम्मू प्रसाद जैन, गाजियाबाद विमल कुमार जैन, आगरा पुष्पराज जैन और कंपनी अध्यक्ष सतीश चंद्र जैन,महामंत्री कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन,सर्वेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, सुधीर उपाध्याय,अंकुर जैन, आशीष जैन, हनी जैन, प्रिंस जैन आदि लोग मौजूद रहे|