सिंचाई करने गये किसान की बिजली करंट से मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज)सिंचाई करने गये युवक की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| परिजनों ने शव को रख हंगामा कर दिया| बाद में आलाधिकारियों के पंहुचने पर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के गांव दनियांपुर हीरामन निवासी 23 वर्षीय दीपेन्द्र राजपूत पुत्र यादराम राजपूत अपने खेत में सिंचाई करने के लिये गया था| गांव के रामरहीश व रामतीर्थ के खेत के सामने झूल रही हाईटेंशन लाइन का तार दीपेंद्र के सिर व गर्दन से चिपक गया| जिससे उसको जबरदस्त करंट लगा| वह मौके पर ही झुलस कर गिर गया| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे और उसे लेकर लोहिया अस्पताल आये जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद माँ गोदावती व पत्नी आरती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई जैसे ही शुरू की। इसी बीच बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया।बाद में आलाधिकारियों के समझाने पर परिजन राजी हुये और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|