देशी शराब की खेप आते की ठेकेदारों में मची मारामारी

CRIME POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते तकरीबन तीन दिन से दारू का भंडारण ना होने से ठेकेदारों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा| लेकिन जब जेएनआई ने समाचार प्रकाशित किया तो विभाग ने रात में ही एक ट्रक सप्लाई मंगाई| जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई| मांग के अनुसार ठेका संचालकों को शराब नही मिल सकी|
मंगलवार तड़के लगभग 7 बजे ही ठंडी सड़क गोदाम पर शराब की लगभग 1600 सौ पेटी लदा हुआ ट्रक पंहुच गया| जानकारी होते ही दूर दराज से आये ठेकेदार अपनी मांग के अनुसार दारू के गत्ते नही ले सके| रोशनाबाद,सेंट्रल जेल व रकाबगंज का देशी शराब के ठेकेदार विक्की ने बताया कि उन्होंने तीनो ठेकों के लिये 300 पेटी की डिमांड की थी| लेकिन उन्हें केबल 60 पेटी दारू ही मिली| उखरा के प्रदीप ने बताया कि 50 पेटी मांगी थी लेकिन 5 पेटी में ही संतोष करना पड़ा| पेटी लेने को लेकर ठेकेदारों में मारामारी मची रही| वही गोदाम भी पूरी तरह खाली है|
जिला आबकारी अधिकारी तुलसी राम वैश्य ने जेएनआई को बताया कि 1600 पेटी देशी शराब की सप्लाई आ गयी है| जिसे ठेकेदारों को वितरित कर दिया गया है|रात और भी दारू आ जायेगी| जिसके बाद समस्या खत्म हो जायेगी|