बालक की अस्पताल में मौत पर मारपीट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद :अस्पताल में भर्ती बालक की उपचार के दौरान मौत ही जाने के बाद डाक्टर व अन्य कर्मचारियों ने शव बाहर निकालने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गये| उनका विवाद होने पर मृतक की बुआ के साथ मारपीट कर दी गयी| पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया| परिजनों ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर रतन निवासी शैलेष कुमार वर्मा के 6 वर्षीय पुत्र अंशुल की तबियत खराब हो गयी| उसे शुक्रवार की शाम रायपुर जसमई दरवाजा पुलिस चौकी के सामने मोहल्ला मोहननगर स्थित डा. रूप सिंह कुशवाहा के यहां परिजन उसे लेकर गये| इसी दौरान उसकी मौत हो गयी|
जब अस्पताल कर्मी शव को बाहर निकाल रहे थे तो मृतक बालक के परिजनों से विवाद हो गया| जिस पर मृतक की बुआ रुपवती से मारपीट कर दी| घटना की सूचना पर कई थाने का फ़ोर्स मौके पर पंहुचा| सलेमपुर रतन निवासी अखिलेश कुमार वर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमें कहा है कि अस्पताल इलाज शुरू करने से पूर्व ही 20 हजार रूपये जमा करा लिये| रसीद मिलने व इलाज शुरू होने से पूर्व ही अंशुल ने दम तोड़ दिया| अस्पताल के लोग शव को बाहर निकालने लगे| इसके बाद डाक्टर की पत्नी ने बहन रूपवती से मारपीट कर दी। अस्पताल कर्मियों ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया और धमकी दी।
थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि डाक्टर की पत्नी व कंपाउंडर प्रदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है| गया है। जांच की जा रही है।