गंदगी हमारे भीतर हो या बाहर दोनों जगह हानिकारक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा लोहिया अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक किया गया| सफाई अभियान में संस्था के दर्जनों कारसेवकों ने प्रतिभाग किया|
लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० बीवी पुष्कर ने फीता काटकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया| उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है| संस्था से जुड़े तमाम अनुयायियों ने लोहिया अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की| इसके साथ ही लोगों को अस्पताल गंदा न करने का संदेश भी दिया| सभी कारसेवकों का कहना है कि वह इसी प्रकार सफाई अभियान चलाते रहेंगे जिससे लोगों में जागरुकता आएगी|
सेवादारों ने कहा कि बाबा हरदेव ने कहा है कि प्रदूषण हमारे अंदर हो या बाहर दोनों जगह ही हानिकारक है| सेवादारों ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी कियाइस दौरान ललित अरोरा,रमेश चंद,मुकेश,संजीव चौहान,फूलचंद,रामनिवास अवस्थी,शिक्षिका रोशनी ,साधना,माया,पूनम आदि मौजूद रहे|