कायाकल्प अबार्ड मिलने पर लोहिया के चिकित्सक सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: यूपी के कायाकल्प अवार्ड इस बार लोहिया अस्पताल को मिलने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लोहिया अस्पताल के चिकित्सको व कर्मियों को साम्मानित किया| इसके साथ ही साथ चिकित्सको से अपील की गयी की वह अपने कार्य को और बेहतर तरीके से करे| ताकि उनकी सेवा का लाभ आम जन मानस को मिल सके|
लोहिया अस्पताल के सभागार में शनिवार को खुशनुमा माहौल था| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मोनिका रानी पंहुची| उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लोहिया अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड मिला| जिसके चलते अस्पताल को तीन लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी| उन्होंने इस दौरान सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर, डॉ० प्रदीप सिंह, डॉ० वीके सिंह, डॉ० कैलाश, डॉ० एसपी सिंह,डॉ० शेखर यादव,फार्मासिस्ट मुकेश दीक्षित,संजीव कुमार,अनूप कटियार,सुधाकान्त मिश्रा
वही व्लड बैंक के गिरीश, अभिषेक व मनोज आदि को भी सम्मानित किया गया| वही बार्ड बॉय व नर्सों को भी सम्मानित किया गया| बीजेपी नेत्री डॉ० रजनी सरीन के माध्यम से सभी का सम्मान डीएम के द्वारा किया गया| उदय पाल ने व्यवस्था देखी|