दुर्घटना को दावत दे रहा जर्जर एमआईसी भवन

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देकर प्रशासन व पालिका का ध्यान एमआईसी कालेज फतेहगढ़ के जर्जर भवन की तरफ खीचने का प्रयास किया गया है|
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे जंहा उन्होंने डीएम मोनिका रानी को ज्ञापन सौप अपनी मांग रखी| जिसमे कहा है कि बीते 11 जुलाई 2016 से 13 जुलाई 2016 तक विधार्थी परिषद ने क्रमिक अनशन किया था| 14 जुलाई को आमरण अनशन शूरू हुआ था| 15 जुलाई को एसडीएम सदर, डीआईओएस, नगर पालिका अध्यक्ष पति मनोज अग्रवाल ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था की जल्द एमआईसी कालेज का भवन बनाया जायेगा| लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्य नही हुआ|
संगठन ने मांग कर कहा कि जर्जर हाल में विधालय का भवन कभी भी गिर सकता है| छात्र-छात्राओं की जान से खिलबाड हो रहा है| संगठन ने पुन: विधालय का निर्माण कराने जाने की मांग की| वही विधालय का पुस्तकालय भी काफी खस्ता हाल है| जिसमे किताबे कीड़े खा रहे है| जिला संयोजक आकाश वाजपेयी, नगर मंत्री अंकित दुबे, रोहित शर्मा,शिवम् कुशवाह, अर्पित दुबे, राहुल शर्मा आदि रहे|