फर्रुखाबाद:(राजेपुर) होली के त्यौहार को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में अपनी नजर रखनी तेज कर दिया है| संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांव पर कड़ा पहरा रखने की तैयारी है| पीस कमेटी की बैठक में यही मुद्दा छाया रहा थाना अध्यक्ष अंगद सिंह ने क्षेत्र के प्रधान व बीडीसी आज की बैठक बुलाकर शांति व्यवस्था पर चर्चा की होली पर शांति व सौहाद्र बनाए रखने केवी दिशानिर्देश जारी किए गए रुसेरा के प्रधान विनय ने गांव में कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायत की| सीढेचकरपुर के प्रधान महिपाल ने भी कच्ची शराब की शिकायत की| सलेमपुर के प्रधान पति बाबू सिंह ने गांव को अति संवेदनशील बताया उन्होंने कहा कि होलिका दहन पर फायरिंग होने से आपस में विवाद होने की संभावना ज्यादा रहती है और कई बार फायरिंग भी हो चुकी जिस पर थाना अध्यक्ष ने उन्हें पूर्ण भरोसा दिया और कहा कि आज सम्मेलन से ग्राम सलेमपुर पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा| उन्होंने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र में 196 होली रखी गयी है| जिनकी सुरक्षा को होमगार्ड, चौकीदार पुलिस की गाड़ियां गस्त पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था करेंगे|
इस दौरान प्रधान उमेश सिंह,रिंकू,बलवीर,विजय व राकेश आदि मौजूद रहे