फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में प्रधानी उप चुनाव को हिंसा रहित व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये|
बैठक में कहा कि चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी आदि मजिस्ट्रेट एक दिन पूर्व रवाना होंगे। रवानगी से पूर्व अधिकृत अधिकारी को कर्मचारी अपनी बैंक खाता संख्या उपलब्ध करा दें व आईएफएससी कोड भी उपलब्ध करा दें| ताकि उनके खातों में मानदेय भेजा जा सके। चुनाव हेतु अधिकृत कर्मचारी जनपद के अंदर ही कार्यरत होंगे। कर्मचारी प्रपत्र ध्यान से भरें। स्टेटिक मजिस्ट्रेट चुनाव के आरंभ होने से समाप्ति व मतपेटिकायें एवं ईबीएम सील होने तक चुनाव केन्द्र पर अवश्य उपलब्ध रहेंगे। परिचय पत्र कर्मचारी अवश्य प्राप्त कर लें। सभी कर्मचारी परिचय पत्र लगाकर रखेंगे ताकि उच्चाधिकारी को परिचय प्राप्त हो सके। कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे, अपर जिला अधिकारी , जिला कृषि अधिकारी व प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता चुनाव के लगे कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
स्ट्रांग रूम ब्लाक पर ही बनाया जायेगा।
वही जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के निर्वाचन के संबंध में भी अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया|
डीएम ने कहा कि 22 फरवरी,2017 को पंचायतों के रिक्त पदों पर चुनाव होना है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को अतिसंवेदनशील ग्रामों के अधिक से अधिक व्यक्तियों को भारी मुचलके में पाबन्द करने एवं शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव में पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम ब्लाक पर ही बनाया जायेगा