फर्रुखाबाद: संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने वाले स्वच्छताग्रहियों को प्रशासन की अनदेखी से बीते 3 माह गुजर जाने के बाद भी मानदेय नहीं मिला| आक्रोशित स्वच्छताग्रहियों ने अपना मानदेय हासिल करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और जल्द मानदेय उपलब्ध कराने की मांग की|
जिलाधिकारी मोनिका रानी को दिये गए ज्ञापन में स्वच्छताग्रहियों ने कहा है कि वह खुले में शौच ना जाने और गांव गांव को ओडीएफ करने के लिए वह लोगों को घर-घर जाकर प्रोत्साहित करते हैं| वह अभियान के लिए अपनी पूरी ताकत लगाये हैं स्वच्छताग्रहियों को 150रूपये प्रति शौचालय के हिसाब से मानदेय दिये जाने का भरोसा दिया गया था| उन्होंने कहा कि उन्हें इसका भुगतान नहीं दिया गया|
सुधीर, सोनी राजपूत, ज्योति बाथम, प्रतिमा, विजय चौरसिया, अधीर कुमार रजीव कुमार, गीता कुमारी, रोहित यादव, अवनीश शुक्ला आदि रहे|