कारगिल युद्ध में शहीद का परिवार धरने पर बैठा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: भारत देश के जबान को सम्मान देंने के लिए लोगों कोई कसर नही छोड़ते| जबान हम सभी को सुरक्षित रख चैन की नीद सोनें के लिए खुद को बलिदान भी कर देता है| लेकिन जब उससे इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद भी उसके परिवार को धरने पर बैठना पड़े तो मौजूदा सरकार पर सबालिया निशान जरुर लगता है| कारगिल शहीद का परिवार धरने पर बैठा और अपनी मांगो को सरकार तक पंहुचाने की मांग की|
शहर के नरायनपुर निकट सेंट्रल जेल चौराहा निवासी  13 फरवरी 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हुए मिलेटरी सिंह का परिवार रहता है| उनकी पत्नी गीता देवी अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गयी| जिससे सभी को झकझोर दिया|
शहीद के परिवार ने यह रखीं मांगे
1. उनके आवास के बाहर शहीद स्मारक का निर्माण
2.शहीद के परिवार को पेट्रोल पम्प
3. शहीद के पुत्र और पुत्री को योग्यतानुसार नौकरी
4. शहीद के परिवार का कर्ज माफ़ किया जाये| 
युवा कांग्रेस ने दिया समर्थन
कारगिल शहीद के परिवार के साथ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी के साथ ही वरुण त्रिपाठी आदि ने भी धरना देकर समर्थन दिया| इसके बाद अतिरिक्त एसडीएम सुनील यादव ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया| इमरान अंसारी,अर्चित कश्यप, शिवम वाजपेयी,मोहित शुक्ला, सलमान अली,मो.फ़ाज़िल,अर्जुन शर्मा, विकास अग्निहोत्री आदि रहे|