पैनल से मेडिकल कराने नही पंहुचे जिला पंचायत कर्मी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE ZILA PANCHAYAT जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत कार्यालय से संयुक्त रूप से अवकाश पर गये कर्मियों का पैनल से मेडिकल कराने के लिये जिलाधिकारी ने आदेश किये थे| पैनल में शामिल डाक्टर एक घंटे तक कर्मियों का इंतजार करते रहे| जिसके बाद वह वापस लौट गये| लेकिन कोई भी कर्मी नही आया|
अवर अभियंता दिनेश शाक्य,अवर अभियंता दिनेश शाक्य, ,कर्मी प्रथम श्रेणी लिपिक संजीव कुमार,द्वितीय श्रेणी लिपिक गौरव सिंह, मानचित्रकार प्रगल्भ तिवारी,अनुभागीय मुख्य लिपिक सतीश चंद्र तिवारी व द्वितीय श्रेणी लिपिक रजनीश यादव के साथ कुल 7 कर्मी सामूहिक रूप से चिकित्सीय अवकाश पर चले गये थे| इसकी सूचना जब जिलाधिकारी को हुई तो उन्होंने घोर अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये| एएमए की रिपोर्ट पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे ने भी सभी अवकाश आवेदनों को न केवल निरस्त कर दिया था उनके मेडिकल परीक्षण के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करा 12 फरवरी को सभी का मेडिकल परीक्षण कराये जाने के आदेश दिये|
सोमबार को शाम तीन बजे सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर के लोहिया अस्पताल के कार्यालय में पैनल में शामिल चिकित्सक डॉ० अजय कुमार, डॉ० अशोक कुमार,डॉ० गौरव मिश्रा व जिला पंचायत के एमएमए उज्जवल अम्बेश भी पंहुचे| वह शाम तीन बजे से शाम 4 बजे तक अवकाश पर गये कर्मियों के आने का इंतजार करते रहे| लेकिन कोई नही आया| जिसके बाद वह लोग चले गये| एएमए उज्जवल अम्बेस ने जेएनआई को बताया कि कुल 7 का मेडिकल होना था| डीएम ने बोर्ड का गठन किया था| लेंकिन वह अपना मेडिकल कराने नही आये| रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी|