नायब तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को फटकारा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(कंपिल)भूमाफिया दिवस पर पंहुचे नायब तहसीलदार को काफी कुछ ठीक नही मिला| जिसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य की क्लास लगा दी| उन्होंने जल्द सभी कुछ दुरस्त करने के निर्देश दिये|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया नगला के प्राथमिक विद्यालय ग्रासपुर में भूमाफिया दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे नायब तहसीलदार पवन गुप्ता ने पंहुचकर विधालय भी देखा| स्वच्छता को लेकर कहा कि बच्चे हाथ किससे धोते हैं तो वहां पर से साबुन ही गायब मिला| विधालय में गैस कनेक्शन भी है इसके बाद भी गैस का प्रयोग नहीं होता है| रसोईया कंडे लकड़ी आदि से बच्चों के लिए खाना बनाती मिली|
नायब तहसीलदार ने काफी खामियां देख प्रधानाचार्य आरेन्द्र यादव पर कड़ी फटकार लगा दी| उन्होंने कहा कि रजिस्टर को व्यवस्थित रखें,बच्चों के नाखून,धूल,मिट्टी का ध्यान रखने आदि के निर्देश दिये| प्रधानाचार्य आरेन्द्र यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चे आते हैं उन्हें भी खाना एमडीएम से ही खिलाया जाता है दो बार सिलेंडर चोरी किया जा चुका है इस बार हमने अपने आपसे सिलेंडर मंगवाया है 3 दिन में चूल्हा मंगा कर चालू करा दिया जाएगा| नायब तहसीलदार पवन गुप्ता ने जमीन संबंधी दो मामलों का तत्काल निस्तारण करा दिया| इस दौरान लेखपाल बृजेश,रामदेव,सेक्रेटरी संजय सक्सेना, प्रधान शहाना बेबी,कासिम अली शाह आदि लोग रहे|