पहली पाली में इंटर 898 व हाईस्कूल के 8 छात्रों का परीक्षा से किनारा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:योगी सरकार सरकार के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा शिकंजा कसे जाने से नकलची छात्रों का लगातार परीक्षा छोड़ने का दौर चालू है| गुरुवार को भी 906 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा का मैदान छोड़ दिया परीक्षार्थी व केंद्र व्यवस्थापकों पर सख्ती का असर भी दिख रहा है|
गुरुवार को इंटर का पहली पाली में हिंदी साहित्य का पेपर था| जिसमे कुल 7661 छात्र बैठने थे| परीक्षा में 1804 बालक व 5567 बालिका बैठनी थी| लेकिन परीक्षा में 1427 बालक व 5036 बालिका ही बैठी| 377 बालकों व 521 बालिकाओं ने परीक्षा से किनारा कर लिया| कुल 898 छात्र परीक्षा से गायब हो गये|
वही हाई स्कूल की पहली पाली में कृषि विषय की परीक्षा थी| जिसमे कुल 155 छात्रों में 154 बालक व एक बालिका बैठनी थी| लेकिन परीक्षा के दौरान केबल 147 छात्र ही बैठे|146 छात्र व 1 छात्रा ने परीक्षा दी| 8 छात्रों ने परीक्षा से दूरी बना ली|