पीएम के वयान पर पकौड़ा राजनीति

FARRUKHABAD NEWS Politics

फर्रुखाबाद:प्रधानमंत्री मोदी के रोजगारों के पकौड़ा तलने के वयान के बाद अब उस पर पकोड़ा राजनीति शुरू हो गई| जिसके चलते अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन के द्वारा पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर खोलकर पकोड़े तले और पीएम के बयान का विरोध किया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर तिराहे पर संगठन के पदाधिकारियों ने पकौड़े का एक स्टॉल लगाया| जिसमें उन्होंने एक दिवसीय पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर खोलकर पीएम के द्वारा दिये गये वयान का जबरदस्त विरोध किया| युवाओं ने कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता लेकिन पीएम यह बतायें कि शिक्षित युवा अगर पकौड़े बेचेगा तो मां-बाप लाखों रुपए खर्च कर दिन-रात अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए जो मेहनत करते हैं उसका क्या होगा| कई युवाओं ने मौके पर पकौड़ा योजना के तहत रोजगार पाने के लिए फॉर्म भी भर विरोध दर्ज कराया |
युवाओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के कितने बच्चे पकौड़े तल रहे हैं यदि ऐसा है तो ही वह आम जनता को पकौड़े तलने की राय दें|
इस दौरान मोहित गुप्ता ,पंकज प्रकाश,अभय दुबे,अवनीश कुमार,शिव कुमार,सुनील,राकेश गुप्ता,आकाश कुमार आदि मौजूद रहे|