स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के द्वारा कलेक्ट्रेट में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने व समाज को रक्तदान को निर्धनता दूर करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान एवं भावी रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फीता काटकर किया|
कार्यक्रम में बताया गया कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है| प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता व सुरक्षित रक्त समय पर उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है| जिससे रक्त की कमी से किसी का जीवन नष्ट ना हो पाये| स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर एवं अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तकोषों में रक्त की प्रचुर मात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने एवं भावी स्वैच्छिक रक्तदाताओं के पंजीकरण हेतु 7 से 9 फरवरी तक अभियान के रूप में स्वैच्छिक रक्तदान प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है|
इस दौरान 38 यूनिट रक्त व 50 स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया| कार्यवाहक सीएमओ डॉ० दलवीर सिंह, डॉ० प्रदीप सिंह, सीएमएस बीबी पुष्कर, संजय सक्सेना,सौरभ मिश्रा,पुष्पेन्द्र, पंकज कटियार, शिवा चौहान, गौरव दुबे, दीपक अवस्थी आदि रहे|