विधालय में मारपीट,छात्र का हाथ टूटा,पिता और परिजनों पर केस

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: छात्र के साथ मारपीट की सूचना पर विधालय पंहुचे परिजनों के साथ विधायल के अध्यापको व प्रधानाचार्य का विवाद हो गया| जिसके बाद मामला दोनों पक्षों में मारपीट हो गया| दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा जबाबी तहरीर दी है| पुलिस ने छात्र के परिजनों ने खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया| जबकि एक असरदार बीजेपी के एक विधायक के दबाब में पुलिस ने छात्र के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज नही किया|
शहर कोतवाली के बजरिया हरलाल निवासी अजय गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने एसपी को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा है कि उनका 15 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष गुप्ता मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया जाफर स्थित स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है| विधालय के अध्यापक अमन अरोरा,प्राचार्य पीयूष दुबे ने विधालय में अबैध बसूली के चलते व ट्यूशन पढ़ाने के लिये कई दिनों से जबरदस्ती कर रहे रहे थे| जिसकी जानकारी परिजनों को दी| परिजनों ने आरोप लगाया कि सुबह उनका पुत्र उत्कर्ष विद्यालय गया तो वहां मौजूद अमन अरोरा,पीयूष दुबे ने उत्कर्ष पर ट्यूशन व अबैध बसूली का दबाब बनाया| जब उसने विरोध किया तो अमन व पियूष ने उत्कर्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी| वही कमरे में ले जाकर पीटा जिससे मैं बेहोश हो गया और उसका हाथ टूट गया| उत्कर्ष के परिजनों को दी परिजन जब शिकायत करने विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के गार्ड ने स्कूल गेट पर अपनी बंदूक जान से मारने की नियत से तान दी और फरार कर दिया| अजय गुप्ता ने कहा ने आरोप लगाया की एक बीजेपी के विधायक का फोन आने पर पुलिस ने उसकी तहरीर पर कार्यवाही नही की| इसके बाद उन्होंने एसपी को डाक से शिकायत भेज लोहिया में मेडिकल कराया|
वही विधालय के प्रधानाचार्य पियूष दुबे ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उत्कर्ष विधालय आया था तभी कुछ देर के बाद उसने तबियत खराब होने की जानकारी दी| जिसके बाद उसे घर भेज दिया| जाते समय जीने से वह नीचे गिर गया| जिससे उनके चोट आयी| जिसके बाद सौरभ गुप्ता,रवि गुप्ता, लल्ला अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ आये और मारपीट कर दी | जिससे विधालय के अमन, नन्हे, उमेश यादव आदि के चोट आयी| मामले में पुलिस ने पियूष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|