फर्रुखाबाद: परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है| चप्पे-चप्पे पर पुलिस और मजिस्ट्रेटों की तैनाती वह प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की नजर है| फिलहाल तो यह साबित हो रहा है कि परीक्षा में प्रशासन पूरी शक्ति बरतेगा| जिसके लिए डीएम ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं|
जनपद में कुल 64 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होनी है| हाईइस्कूल में 27215 व इंटर में 21418 छात्र-छात्राओं के द्वारा परीक्षा दी जायेगी| जिसमें 4 जोंन व 15 सेक्टर में बांटा गया है| जोन केंद्रों पर एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक के साथ ही साथ सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा| वही सेक्टर केंद्रों पर उपनिरीक्षक व दो सिपाही तैनात किये गए हैं| जिला विद्यालय निरीक्षक ने 700 होमगार्डों की मांग की थी| लेकिन उन्हें होमगार्ड उपलब्ध नही हुये है | छात्राओं के केन्द्रों पर तलाशी के लिए महिला कर्मी को अनिवार्य रूप से लगाया गया है| वही केंद्रों के मुख्य द्वार पर सभी की तलाशी लेने के आदेश दिए गए हैं| इसी के साथ-साथ शासन की तरफ से केंद्र व्यवस्थापकों को 22 बिंदुओं के अनुपालन की निर्देश दिए गए|
जिसमें केंद्र के आसपास भीड़ नहीं होनी चाहिए, फोटो कॉपी की दुकान केंद्र के आसपास पूर्णतया वर्जित होगी, मोबाइल कक्ष में ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है| प्रश्न पत्रों के वितरण के बाद महज 20 मिनट में ही बचे हुए प्रश्न पत्रों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश हैं| इसकी वीडियों क्लिप कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी| प्रशासन की तरफ से मोहम्मदाबाद को अतिसंवेदनशील बनाया गया है जिसमें पीएसी की तैनाती होगी| मुख्यालय पर दो कंट्रोल रूम बने है| जिसमें एक जिलाधिकारी कार्यालय का दूसरा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर रहेगा| मजे की बात यह है की देर शाम कई विद्यालयों ने डीआईओएस को रिपोर्ट भेजी है कि उनके केंद्रों पर अभी तक कई कक्ष निरीक्षकों है योगदान आख्या नहीं दी है| राजकीय बालक इंटर कॉलेज फतेहगढ़ ने 36 अध्यापकों की मांग की थी जिसमें से महज 11 ही योगदान आख्या दे पाए हैं| जिस से कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराना प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है| साथ ही साथ शासन की मंशा के अनुसार सीसीटीवी कैमरे परीक्षा कराने के निर्देश हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं| लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर विधुत कनेक्शन ही नहीं है जिसे सीसीटीवी कैमरे भगवान भरोसे लगे हैं|