परचून की दुकान से देशी शराब बरामद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद : (शमशाबाद) शमसाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में कच्ची शराब के नाम पर धीमा जहर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है और शुरा माफियाओं को शराब के नाम पर धीमा जहर उपलब्ध कराकर जहा एक ओर उनकी गाड़ी कमाई को लूट रहे है वही दूसरी ओर उनकी जान के भी दुश्मन बन रहे है ग्रामीण इलाको में आज कल यह कारोबार शराब माफियाओ द्वारा  जारी है| वही कमाई की तलास में कुछ परचून बिक्रेता भी इस कारोबार को अंजाम दे रहे है इस बात का तब खुलाशा हुआ जब ग्राम अद्दूपुर में एक परचून की दुकान से एक मुखबिर की सूचना पर 100 नंबर पुलिस ने गांव जाकर दुकान पर छापा मार कर कच्ची शराब बरामद की |

शराब के नाम पर धीमा जहर जिसे माफियाओं द्वारा तैयार कर शील बंद पौवो में पैक कर बिक्रय के लिये उपलब्ध करायी जाती हैजानकर तो यहाँ तक बताते है पुलिस ने पहले दुकान में छापा मारा जहा एक पेटी बरामद की गई के अलाबा घर की भी तलासी लिया जाना भी बताया गया है उधर जानकारी में यह भी  बताया गया है की मुखबिर की ही सुचना पर नबाबगंज थाने में 100 नंबर की कार में सबार एक दरोगा ने पकड़ी इस कार्य बाही में लगभग आधा सैकड़ा देसी शराब के क्वाटर बरामद किये गये वही दुकानदार को भी  पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है|

क्षेत्र में  कच्ची शराब का केंद्र ग्राम महमदपुर है जहा कारोबार लंबे समय से होता चला आ रा है और यहाँ सूत्रो के अनुसार माफिया किस्म के  लोग इस कार्य को अंजाम दे रहे है और महज 20रूपए में ही क्वाटर के रूप में धीमा जहर उपलब्ध कराते है और कारोबारी इसे साठ से पैंसठ रूपए में बिक्रय करते है  खैर जो भी हो यह मामला क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है|उधर ग्राम प्रधान राजू यादब ने बताया की एक परचुन की दुकान पर छापा मार कर पुलिस ने शराब के क्वाटर्र पकडे   यह जानकारी उन्हें भी दी गयी है