लोक सभा चुनाव के लिये बूथ मजबूत करने में लगी सपा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने राजनीतिक हथियारों की जंग छुटाने की कवायद में सपा भी लग गई है| उसका फोकस पार्टी की बूथ कमेटियों को मजबूत करना है| जिसके दिशा-निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गये|
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारूकी ने की| जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ कमेटी को जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव सपा जीत सकें| उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में दो कर्यकर्ता बूथ कमेटी के लिए लगाये जायें| पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने कहा कि प्रत्याशी को चाहिए सभी बूथ कमेटी में सहयोग करें,और अपने लोगों को भी इस कमेटी में सम्मिलित करें| पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने भी कहा कि पार्टी जिसको प्रत्याशी बनाएगी सभी को सहयोग करके उसे जीत दिलानी है| आदि लड़ाई बूथ कमेटी बनाने से ही सपा जीत जाएगी|
महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि पार्टी में हमेशा से सहयोग किया है आगे भी सहयोग करेंगे| लोकसभा का चुनाव महानगर कमेटी पूरी दमदारी के साथ लड़ाई| बूथ कमेटी को मजबूत करने में पूरा सहयोग करेगी| जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र पुष्पेंद्र यादव,महेंद्र सिंह कटियार, ,बल्लू श्रीवास्तव ने भी बूथ मजबूत करने पर बल दिया| इस दौरान विवेक यादव, बृजेश मिश्रा,अनिल श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये| धर्मेंद्र यादव,पवन यादव,रिंकू यादव,विकास गुप्ता, आदि रहे| संचालन जिला महासचिव मंदीप यादव ने किया|