फर्रुखाबाद:(जहानगंज) भय भूख ना भ्रष्टाचार का नारा यूपी की सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने दिया था लेकिन यह नारा शिकायतकर्ता को महंगा पड़ गया| पुलिस ने कोटेदार की कालाबाजारी की सूचना देने वाले फरियादी को थाने में बिठा लिया| कई घंटे से शिकायतकर्ता ग्रामीण पुलिस की शिकंजे में है|
थाना क्षेत्र के ग्राम सरफाबाद निवासी यूनुस खान ने बीती रात 12:00 बजे एसडीएम सदर अजीत कुमार के पास फोन किया यूनुस ने बताया गांव का कोटेदार उबैश राशन की कालाबाजारी करने की जुगत में है| एसडीएम के निर्देश के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गए लेकिन उन्होंने वह किया जिसकी शायद ही कोई उम्मीद पुलिस ने कोटेदार की शिकायत करने वाले यूनुस खान को ही जीप में बिठा लिया और थाने ले आयी | सूत्रों की माने तो एक सत्ताधारी नेता का
थानाध्यक्ष ने बताया की फर्जी सूचना दी थी इसलिये आरोपी को हिरासत में ले लिया गया|