कौशल विकास के माध्यम से होगा जरदोजी एवं ब्लॉक प्रिंटिंग का प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के व्यापरियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| व्यापारियों ने जरदोजी व ब्लॉक प्रिंटिंग का प्रशिक्षण युवाओं को देने की मांग| डीएम ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी से व्यापारियों ने कहा कि जनपद में जरदोजी एवं ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य बहुत अधिक मात्रा में होता है| परंतु प्रशिक्षण व्यवस्था ना होने कारण युवा पीढ़ी को लाभ नहीं मिल पा रहा है| उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण कराने की मांग की जिलाधिकारी से की तो डीएम ने डूंडा,आरसेटी एवं कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण कराकर युवा पीढ़ी को जरदोजी कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ाने के निर्देश दिये|
उद्यमियों ने यह भी कहा कि हैंड ब्लॉक व ब्लॉक प्रिंटिंग का कार्य महंगाई के कारण दम तोड़ रहा है| डीएम ने ब्लॉक प्रिंटिंग की उत्पादकता बढ़ाने हेतु व्यापरियों से कहा की वह अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन सेल करे| सीडीओ अपूर्वा दुबे आदि मौजूद रही|