29 जनवरी को पड़ेंगे सहकारिता के वोट

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: प्रारंभिक सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए 29 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिये प्रशासन ने पूरी कर ली है| 24 समितियों के लिए निर्वाचन होना है| क्योंकि 50 समितियों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है| सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 30 जनवरी को कराया जायेगा|
जिले में कुल 74 सहकारी समितियों में सदस्यों के पदों के लिए चुनाव कराया गया था। इसमें 50 समितियों पर नामांकन वापसी के उपरांत सर्वानुमति से चुनाव निर्विरोध हो चुका था। ब्लाक के खंड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी बनाये गये है| एसडीएम सदर, कायमगंज, अमृतपुर अपने अपने क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट का कार्य करेंगे| वही तीनो तहसीलों के तहसीलदारों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है|
29 जनवरी को सुबह 9 से अपरान्ह 3 बजे तक समिति मुख्यालय पर होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा इसी दिन मतदान समाप्ति के बाद समिति मुख्यालय पर कर दी जाएगी।