फर्रुखाबाद: पुलिस ने बीते दिनों जनपद के विभिन्य थानों में हुई 10 चोरी की घटनाओं के साथ ही पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि ए घर हुई चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल की है| पुलिस ने नबावगंज, कायमगंज, शमसाबाद क्षेत्र में हुई चोरी की बारदातों का खुलासा करने का दावा किया है| वही
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि पुलिस व स्वाट टीम ने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के टेडीपान नरसिंहपुर पर आधा दर्जन अपराधियों को दबोच लिया| जिसमे जबर सिंह पुत्र अमर सिंह पुत्र मेवाराम वर्मा निवासी रसूलपुर नबाबगंज, सुनील पुत्र प्रेम चन्द्र वर्मा निवासी हुल्लापुर अल्लागंज शाहजहाँपुर, वीरपाल वर्मा पुत्र जदुनाथ वर्मा निवासी ऊचाटीला सांडी हरदोई, पुरुषोत्तम दीक्षित पुत्र कल्लन पुत्र रामखिलाडी बगरारा, नबाबगंज, रक्षपाल वर्मा पुत्र श्रीराम किशन निवासी रसूलपुर नवाबगंज, रामवीर उर्फ़ कलेक्टर पुत्र मनभावन निवासी सिकन्दरपुर नवाबगंज को गिरफ्तार किया|
उनके पास से पांच 315 बोर, 1 राइफल, 14 कारतूस 315 बोर, 4 खोखा, 180 ग्राम सोने के कीमत 6 लाख, चांदी के जेबरात 500 ग्राम जिसकी कीमत 70 हजार, 2 लाख 6 हजार नकद बरामद हुये| एएसपी ने बताया कि घटना से पूर्व ताला लगे घर की रैकी करते थे| उसके बाद घटना की अंजाम देते थे | उन्होंने बताया की आरोपी अन्य जनपदों में भी बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है|