बसंत पंचमी पर स्नान के लिए उमड़ी लाखों की भीड़

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:गंगा तट पर बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी है। आज इस पावन अवसर पर लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। स्नान के साथ लोगों पूजा-पाठ भी किया। यहां श्रद्धालुओं ने सूर्य नमन भी किया।एसडीएम अजीत कुमार व सीओ शरद चन्द्र शर्मा ने भी मेले की व्यवस्था पर नजर रखी। कमालगंज के श्रंगीरामपुर घाट पर भी दूर दूर से लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे।शमसाबाद के ढाईघाट पर भी बड़ी संख्या में स्नान के लिए लोग पहुंचे
पांचाल घाट पर माघ मेले का आयोजन चल रहा है जो पूरे एक महीने तक चलता है। बसंत पंचमी का स्नान चौथा बड़ा स्नान माना जाता है। आज के दिन सुबह से ही से ही श्रद्धालुओं के गंगा तट स्नान को आने का क्रम जारी रहा।उल्लेखनीय है कि बसंत पंचमी को विद्या की देवी मां सरस्वती की जयन्ती के रुप में भी मनाया जाता है| ।
वसंत पंचमी पर्व का गंगा स्नान पर अपना अलग ही महत्व है। गंगा स्नान करने के लिए हरदोई, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, मैनपुरी, कासगंज, एटा आदि जिलों से श्रद्धालु भोर से ही पांचालघाट पर स्नान को पहुंचने लगे। स्नानार्थियों की सुबह से शुरू हुई भीड़ शाम तक घाटों पर रही। गंगा स्नान कर भक्तो ने पूजा अर्चना की। वहीं दान भी बांटा। पूरे दिन पांचालघाट पर हर हर गंगे के उद्घोष गूंजते रहे। घाटों पर गंगा पुत्रों ने जलस्तर को देखते हुए स्नानार्थियों को अलर्ट भी किया कि वे गहरे पानी की ओर न जाएं। जहां तक बल्लियां और जाली लगी हैं उन्हें पार न करे। घाटों पर बराबर इसको लेकर निगरानी रखी गई। वहीं बड़े स्नान को देखते हुए गोताखोर भी अलर्ट रहे।
जाम में फंसे रहे लोग पुलिस रही फेल
बसंत पंचमी पर गंगा स्नान के चलते भीड़भाड़ बढ़ने से इटावा-बरेली हाईवे के गंगापुल पर जाम लगने से श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ीं। जाम चाचूपुर से मसेनी तक फैल गया। दोनों ओर पांच किलोमीटर लंबे जाम में श्रद्धालुओं के रेंग रेंग कर वाहन चले।