सिपाहियों को चकमा देकर भाग गया बारंटी, गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली का रिंकू जेल जाते समय सिपाहियों को चकमा देकर बारंटी भाग गया| पुलिस ने उसे काफी तलाश कियी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा|

कायमगंज के जेएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम पितौरा निवासी शेरसिंहके २२ वर्षीय पुत्र रिंकू बारंटी को गिरफ्तार किया था| कोतवाली के सिपाही राकेश कुमार व होमगार्ड सरोज कुमार ने रिंकू को जेएम के अदालत में पेश किया|

अदालत ने रिंकू को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया| रिंकू को एक्सप्रेस ट्रेन से फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन लाया गया वहाँ से उसे पैदल रेलवे लाइन के रास्ते से जिला जेल ले जाया जा रहा था| जब रिंकू करीब ढाई बजे जयनारायण वर्मा रेलवे क्रासिंग के निकट से गुजर रहा था| तभी वह भाग गया थोड़ी दूर तक उसका पीछा किया गया| नौजवान होने के कारण पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी|

कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह सिपाही होमगार्ड की मदद से रिंकू को तलाशते रहे| सिपाही राकेश ने बताया कि रिंकू फतेहगढ़ स्टेशन की भीड़-भाड़ में रस्सी को ढीली कर दीवार फांदकर बस्ती की ओर भाग गया| बाद में उसे पकड़ लिया गया|